उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर को लेकर निकाली गई विशाल शोभायात्रा, लोगों से सहयोग की अपील - अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान समिति के द्वारा रामनगर के छोई स्थित हनुमान मंदिर से चलकर दो दिवसीय यात्रा काशीपुर पहुंची. जनजागरण यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. तो वहीं, हल्द्वानी में विशाल जन जागरूकता शोभायात्रा निकाली गई.

Public awareness campaign
Public awareness campaign

By

Published : Jan 13, 2021, 8:20 PM IST

हल्द्वानी/काशीपुर: हल्द्वानी में श्रीराम जन्मभूमि में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के लिए सहयोग और समर्थन जुटाने के लिए विशाल जनजागरूकता शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान भगवान राम के भक्तों ने पूरे शहर में जुलूस निकालकर राम मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की.

राम मंदिर को लेकर निकाली गई विशाल शोभायात्रा.

इस दौरान आयोजकों ने कहा कि 500 वर्षों बाद इस देश की वर्तमान पीढ़ी को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि उनके समक्ष भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है. ऐसे में सभी लोग इस राम मंदिर में कुछ न कुछ सहयोग कर भगवान श्रीराम के भव्य राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दें, जिससे इस आयोजन को दिव्य और भव्य तरीके से किया जा सके.

काशीपुर में भी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान समिति ने रामनगर के छोई स्थित हनुमान मंदिर से चलकर दो दिवसीय यात्रा के काशीपुर पहुंची जनजागरण यात्रा का जोरदार स्वागत किया. यह यात्रा कुंडा चौराहा से मंडी समिति तिराहा होते हुये टांडा चौराहा, एलआईसी आवास विकास, शिव मन्दिर आवास विकास, बाजपुर रोड, वैशाली कालोनी, खड़कपुर देवीपुरा होते हुये मां बाल सुन्दरी देवी चैती मन्दिर, जसपुर खुर्द रोड, चीमा चौराहा होते हुये रामलीला ग्राउण्ड रामनगर रोड पर समाप्त हुई.

काशीपुर पहुंची जनजागरण यात्रा.

पढ़ें- विकासनगर में 'क्वारंटाइन' कौवे की मौत, वन विभाग अलर्ट

इस मौके पर श्रीराम मन्दिर निधि सम्पर्ण अभियान समिति के कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान 15 जनवरी से शुरू होकर 5 फरवरी तक चलेगी. काशीपुर की सभी बस्तियों में टोलियां बनाकर घर-घर जाकर श्रीराम मन्दिर निर्माण हेतु धन संग्रह किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details