रामनगर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में एक दिलदहला देने वाला सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने अपने आगे चल रही कार को टक्कर और साइड में खड़ी ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी. तेज रफ्तार डंपर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार डिवाइडर पार कर सड़क के दूरी तरफ पहुंच गई और साइड में खड़ी ई-रिक्शा तो चकनाचूर हो गई. इस हादसे में ई-रिक्शा का ड्राइवर बुरी तरह से घायल हुआ है.
जानकारी के मुताबिक मामला बाजपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर का है. घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रहा है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि सड़क पर एक कार चल रही थी, तभी कार को पिछे से आ रही डंपर ने टक्कर मार दी.