रुद्रपुर: कांग्रेस-बीजेपी समेत सभी राजनीतिक पार्टियां 2019 के चुनाव संग्राम में उतर चुकी हैं. 28 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. रुद्रपुर में पीएम मोदी की रैली को लेकर पार्टी के साथ शासन, प्रशासन और पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर को छावनी में तब्दील किया गया है.
कल रुद्रपुर आ रहे हैं पीएम मोदी. पढ़ें-28 मार्च को PM मोदी पहुंचेंगे देवभूमि, ये रहेगा रूट प्लान
पीएम मोदी की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसलिए बुधवार को उधम सिंह नगर एसएसपी ने पुलिस लाइन में पीएम की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की. इस दौरान एसएसपी ने सभी अधिकारियों के जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
एसपी उधम सिंह नगर प्रमोद कुमार ने बताया कि पीएम मोदी की सुरक्षा में करीब 1500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जिस रास्ते से पीएम को काफिला गुरजरेगा, वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इसी के साथ कुछ स्थानों पर रूट भी डायवर्ट किया गया है, ताकि इस दौरान आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े.
पढ़ें-प्रदेश के सबसे बड़े गांव को अभी तक नहीं मिला राजस्व गांव का दर्जा, खोखले साबित हुए नेताओं के दावे
पीएम की सुरक्षा में 6 एसएसपी, 6 एएसपी, 18 सीओ, 23 इंस्पेक्टर, 146 एसआई, 25 महिला एसआई, 75 हेड कॉन्स्टेबल, 909 कॉन्स्टेबल, 114 महिला कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है. इसके अलावा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 24 सिपाहियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही 5 कंपनी पीएसी की भी तैनात की जाएगी.
इन सब के साथ ही पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के लिए एडीजी अभीसूचना बी विनय कुमार, डीआईजी इंटिलिजेंस करन सिंह नगन्याल, एसपी सतर्कता प्रीति प्रदर्शनी और डीआईजी कुमाऊं अजय जोशी भी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे.