उधम सिंह नगर: रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए जनपद में सरकारी और अर्ध सरकारी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि PM मोदी की जनसभा के कारण कल जिले में काफी लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. जिससे जाम की स्थिति बन सकती है. लिहाजा, कल स्कूलों को बंद रखा गया है.
मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को देखते हुए जिले की सभी अर्ध सरकारी और सरकारी स्कूलों में अवकाश रखा गया है. वहीं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि जनपद में PM मोदी के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में सड़कों पर जाम रहने की संभावना है.