उत्तराखंड

uttarakhand

प्रमोशन में आरक्षण खत्म होने से SC/ST कर्मचारी नाराज, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Mar 19, 2020, 7:12 PM IST

विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत एससी-एसटी कर्मचारियों ने सीएम त्रिवेंद्र का पुतला फूंका. ये कर्मचारी पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने से नाराज हैं.

खटीमा
प्रदर्शन

खटीमा:पदोन्नति में आरक्षण खत्म होने से एससी/एसटी कर्मचारी नाराज हैं. जिसको लेकर उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को एससी/एसटी कर्मचारियों ने सीएम त्रिवेंद्र का पुतला फूंका.

एससी-एसटी कर्मचारियों का प्रदर्शन.

खटीमा मुख्य चौराहे पर विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत एससी/एसटी के कर्मचारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. आक्रोशित कर्मचारियों का कहना है कि जनरल और ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों के दबाव में आकर राज्य सरकार ने जो राज्य में पदोन्नति में आरक्षण व्यवस्था समाप्त किए जाने का आदेश जारी किया है, वो गलत है

ये भी पढ़ें:कोरोना से जंग लड़ने के लिए परिवहन विभाग ने कसी कमर, बसों को कर रहा सेनिटाइज

उन्होंने कहा कि एससी-एसटी कर्मचारी आरक्षण समाप्त किए जाने के खिलाफ हैं. जल्द ही सरकार ने अपने आदेश को वापस नहीं लिया तो मजबूरन उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details