उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: लोहड़ी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा, देर रात तक थिरके लोग

ओमेक्स पंजाबी महासभा द्वारा लोहड़ी समारोह का आयोजन किया गया. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

rudrapur
सांझी लोहड़ी का आयोजन

By

Published : Jan 13, 2020, 7:34 AM IST

रुद्रपुर: विगत वर्षों की तरह इस साल भी ओमेक्स पंजाबी महासभा द्वारा लोहड़ी समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत इस बार बिल्कुल नए तरीके से की गई. इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ज्ञानी रेशम सिंह सिख समाज के बुजुर्गों के साथ लोहड़ी मेले का शुभारंभ किया.

सांझी लोहड़ी का आयोजन

आयोजन में दिल्ली और पंजाब की सांस्कृतिक टीमों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.ओमेक्स सांझी लोहड़ी मेले में पंजाबी सब्याचार की धूम रही. इस दौरान मक्के की रोटी और सरसों के साग का लोगों ने जमकर स्वाद लेते हुए लोगों ने संगीत का भी आनंद उठाया. रॉयल डांस ग्रुप ने ऐसी धूम मचाई कि लोग थिरकने पर मजबूर हो गए.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः स्वामी विवेकानंद को किया गया याद, कहीं रक्तदान तो कहीं निकाली गई संदेश यात्रा

इस दौरान पांच लोगों को पंजाबी रत्न से नवाजा गया. साथ ही मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया. पंजाबी मंच के लोगों द्वारा आयोजिज सांझी लोहड़ी में पहुंचने का निमंत्रण ओमेक्स सोसायटी द्वारा पहले ही दिया जा चुका था. वहीं, डांस ग्रुप के साथ चंडीगढ़ के पंजाबी गायक मुकेश बोरा और जज्जी सी ने अपनी अदाकारी से सांझी लोहड़ी को चार चांद लगा दिया. इस अवसर पर पंजाबी मंच के लोग 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का संदेश देते हुए लोहड़ी पर्व पर जन्मी बेटियों के लिए आवश्यक सामान की किट भेंट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details