खटीमा:नगरपालिका प्रशासन ने पिछले पांच महीनों से पर्यावरण मित्रों को वेतन नहीं दिया है. जिसके चलते पर्यावरण मित्र भुखमरी की कगार पर हैं. ऐसे में इस मामले में पर्यावरण मित्रों ने स्थानीय लोगो से सहयोग मांगा है. वहीं, पर्यावरण मित्रों का कहना है कि अगर पालिका प्रशासन द्वारा उन्हें रुके हुए वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
पांच महीने से पर्यावरण मित्रों नहीं मिला वेतन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी - अनिश्चितकालीन हड़ताल
शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में स्थानीय लोगों के साथ सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि व्यापारी, सभासद ने पर्यावरण मित्रों की समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. ताकि पर्यावरण मित्रों की समस्या का समाधान हो सके और नगर की सफाई व्यवस्था बनी रहे.
बता दें कि खटीमा नगर पालिका में पिछले पांच माह से पर्यावरण मित्रों को उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. ऐसे में शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में स्थानीय लोगों के साथ सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि व्यापारी, सभासद ने पर्यावरण मित्रों की समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. ताकि पर्यावरण मित्रों की समस्या का समाधान हो सके और नगर की सफाई व्यवस्था बनी रहे.
वहीं, पर्यावरण मित्रों का कहना है कि उन्हें पिछले पांच महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. ऐसे में उनके समाने परिवार के भरण पोषण का भी संकट खड़ा हो गया है. उनका कहना है कि वह वेतन की मांग के लिए आगामी तीन दिन तक क्रमिक अनशन करेंगे. अगर उसके बाद भी उन्हें भुगतान हीं किया गया तो सभी 166 पर्यावरण मित्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.