रुद्रपुरःनगर निगम रुद्रपुर द्वारा बाजार में क्षेत्र में कराए जा रहे नाली निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है. आलम ये है कि नाली निर्माण में निकाली गई मिट्टी को ठेकेदार द्वारा अन्यत्र बेच दिया गया. अब ठेकेदार द्वारा मिट्टी की जगह सीवर का गंदा मलवा भरा जा रहा है. इस सबके बावजूद नगर निगम जांच की बात कर रहा है. वहीं सड़कों पर मलबे के ढेर से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन की नाक के नीचे भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है. इसके बावजूद सभी अधिकारी मौन बैठे हैं. दरअसल, नगर निगम द्वारा मुख्य बाजार में नालियों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा नाली बनाने के लिए निकली मिट्टी को अन्य जगह बेच दिया गया. साथ ही नाली के निर्माण के बाद नाली और सड़क के बीच सीवर का गंदा कचरा भरा जा रहा है.