उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में रुद्रपुर की टीम ने मारी बाजी - badminton tournament

हर साल की तरह इस साल भी दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के गृह क्षेत्र दिनेशपुर में किया गया. इस बार दिनेशपुर की टीम को मात देकर रुद्रपुर की टीम ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया.

रुद्रपुर की टीम में बाजी मारी

By

Published : Nov 13, 2019, 6:40 PM IST

गदरपुर: बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रतियोगिता में रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर की टीम ने दिनेशपुर की टीम को मात देकर टॉफी पर अपना क़ब्जा जमाया.बता दें कि दिनेशपुर में हर साल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. ऐसे में इस साल भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने किया.

वहीं, इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन बीजेपी मंडल अध्यक्ष हिमांशु सरकार ने फाइनल में पहुंचे दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता का शुभांरभ किया.बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में 2 सेटों में दिनेशपुर टीम को हराकर सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर रुद्रपुर के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें:नानकमत्ता पहुंचीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, गुरुद्वारे में टेका मत्था

प्रतियोगिता के समापन पर दोनों टीमों को बीजेपी मंडल अध्यक्ष हिमांशु सरकार और नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस मौके पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष हिमांशु सरकार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा है कि बच्चे खेलेंगे कूदेंगे तो आगे बढ़ेंगे. इसलिए हर बच्चे को खेल में रुचि दिखानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details