गदरपुर: बैडमिंटन टूर्नामेंट प्रतियोगिता में रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर की टीम ने दिनेशपुर की टीम को मात देकर टॉफी पर अपना क़ब्जा जमाया.बता दें कि दिनेशपुर में हर साल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. ऐसे में इस साल भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने किया.
वहीं, इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन बीजेपी मंडल अध्यक्ष हिमांशु सरकार ने फाइनल में पहुंचे दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रतियोगिता का शुभांरभ किया.बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में 2 सेटों में दिनेशपुर टीम को हराकर सरदार भगत सिंह स्नातकोत्तर रुद्रपुर के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की.