देहरादून/रुद्रपुर: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उधम सिंह नगर जनपद के एसएसपी को हटा दिया गया है. उनकी जगह डीआईजी बरिंदर जीत सिंह को जनपद की कमान सौंपी गई है. इससे पहले भी बरिंदर जीत सिंह लोकसभा चुनाव में जनपद में शांतिपूर्वक चुनाव करा चुके हैं. वहीं सरकार ने हरीश चंद्र सेमवाल को आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी दी थी जिन्हें निर्वाचन आयोग ने अब इस जिम्मेदारी से हटाने के निर्देश दिए.
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उधम सिंह नगर जनपद में बड़ी कार्रवाई की है. निर्वाचन आयोग ने जनपद के कप्तान दलीप सिंह कुंवर को हटा दिया है. उनकी जगह डीआईजी बरिंदरजीत सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. जनपद में आयोग की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है.