रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र के पहाड़गंज में अवैध असलहे के कारखाने का एसओजी की टीम द्वारा भंडाफोड़ किया गया है. मामले में पुलिस ने कारखाना संचालक को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से निर्मित और अर्द्धनिर्मित तमंचे और कारतूस के साथ ही अन्य उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है.
एसएसपी के निर्देश पर पूरे जनपद में बदमाशों का सत्यापन किया जा रहा है. इसी दौरान आज एसओजी इंचार्ज अपनी टीम के साथ रम्पुरा चौकी क्षेत्र के पहाड़गंज में सत्यापन कर रहे थे. टीम को सूचना मिली कि पहाड़गंज निवासी आपराधिक प्रवृत्ति का बंटी चंद उर्फ योगेश अपने घर के पास गोदाम में अवैध पिस्टल और तमंचे बना रहा है.
रुद्रपुर में SOG ने किया असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार - rudrapur
एसओजी की टीम ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़गंज में एक अवैध असलहे की फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की. मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सूचना पाकर एसओजी इंचार्ज टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. एसओजी को उसकी तलाशी में एक पिस्टल 32 बोर मैगजीन के साथ, चार जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किये गये. गोदाम में तलाशी के दौरान एक अर्द्धनिर्मित पिस्टल 9 एमएम, 9 एमएम की चार मैगजीन व 32 एमएम की पांच मैगजीन बरामद हुई.
ये भी पढ़ें: लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ा हथियार तस्कर, तमंचा और कारतूस बरामद
पुलिस ने दी जानकारी
रुद्रपुर सीओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपी बंटी चंद के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे कोतवाली में दर्ज हैं. आज सुबह उसे तमंचे के साथ एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पहाड़गंज में असलहों का निर्माण करता था. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.