उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 साल से फरार इनामी बदमाश को SOG ने मुरादाबाद से किया गिरफ्तार - रुद्रपुर क्राइम की खबरें

एसओजी की टीम ने 10 सालों से फरार चल रहे एक 5000 के आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी को गुरुवार कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इनामी बदमाश को SOG टीम ने किया गिरफ्तार
इनामी बदमाश को SOG टीम ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2021, 9:10 PM IST

रुद्रपुर: पिछले 10 सालों से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश को एसओजी की टीम ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ वर्ष 2011 में अपहरण और युवती से जबरन विवाह करने का मुकदमा दर्ज किया गया था, आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा.

10 सालों से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी अभियुक्त को एसओजी की टीम ने मुरादाबाद ठाकुरद्वारा उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया. आरोपी को कल कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है. आरोपी समीर वर्ष 2011 में उधम सिंह नगर जनपद के थाना आईटीआई में कारपेंटर का काम करता था, जहां पर उसने दूसरे समाज की एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसको भागा कर ले गया.

ये भी पढ़ें:नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 लाख की 160 पेटी अवैध शराब पकड़ी

युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ अपहरण और जबरन विवाह करने का मुकदमा दर्ज किया था. तब से आरोपी समीर (निवासी नौगांव जिला जेपीनगर) फरार चल रहा था. 15 जून को एसओजी की टीम को सूचना मिली कि आरोपी अपने मामा मोबिन के यहां मुरादाबाद में रह रहा है. जिसके बाद टीम ने दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही युवती को भी हिरासत में ले लिया है.

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि प्रदेश में लंबे समय से वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी के तहत एसओजी टीम ने 5000 का इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details