उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नदी किनारे मिला कच्ची शराब का अड्डा, पांच हजार लीटर लहन पुलिस ने की नष्ट - पुलिस ने पांच हजार लीटर लहान नष्ट किया

पुलिस महकमा मादक पदार्थों के काले धंधे को लेकर गंभीर हो गया है. जिसके चलते सीओ सदर के साथ पुलिस बल ने गांव बिंदुखेड़ा में दबिश देकर 15 शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर हजारों लीटर लहन और शराब को नष्ट की.

Rudrapur police
कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया.

By

Published : Dec 6, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 6:12 PM IST

रुद्रपुर:शहर में जगह-जगह अवैध तरीके से नशे का काला कारोबार चल रहा है. जिसके खिलाफ सीओ सिटी अमित कुमार नेतृत्व में रविवार को अभियान चलाया गया. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की टीम ने कच्ची शराब की 15 भट्टियों को नष्ट किया. इस दौरान करीब एक हजार लीटर कच्ची शराब जब्त भी गई. वहीं, करीब पांच हजार लीटर लहन को नष्ट भी किया गया.

पढ़ें-मसूरी: सनातन धर्म मंदिर के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बिंदुखेड़ा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाया. इस दौरान नदी किनारे 15 भट्टियों को नष्ट करते हुए लगभग 5 हजार लीटर लहन नष्ट, जबकि एक हजार लीटर कच्ची शराब जब्त की गई.

लंबे समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि बिंदुखेड़ा क्षेत्र में कच्ची शराब बनाई जा रही है. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए थे. जिनको पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : Dec 17, 2020, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details