रुद्रपुर: उधमसिंह नगर पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमों लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन दोनों हाथ ही नहीं आ रहे हैं. हालांकि इस बार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को पकड़ ही लिया.
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 22 नवंबर 2022 को चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को एक किलो सात सौ ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में तीसरे व्यक्ति गुरुदेव सिंह नानकमत्ता से चरस की खेप लाना ज्ञात हुआ. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया था, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश टीम को थी, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ठिकाने बदल रहा था.
पढ़ें-Mehtab Murder Case: शौहर का कत्ल करने वाली पत्नी गिरफ्तार, 10 महीने से चल रही थी फरार