उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, नशे के इंजेक्शन की खेप बरामद - पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

एसओजी और एडीडीएफ की टीम ने पांच लाख के नशे के इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस नशे के इंजेक्शन के सप्लायर की तलाश में जुटी हुई है.

Rudrapur Police arrested drug smuggler
पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 4, 2022, 2:59 PM IST

रुद्रपुर: एसओजी और एडीडीएफ की टीम ने नशे के इंजेक्शन की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी से नशे की खेप लाकर जनपद में सप्लाई करता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, देर रात एसओजी और एनडीपीएस की टीम ने रुद्रपुर मुरादाबाद रोड बराड़ कॉलोनी तिराहा रामपुर बॉर्डर के पास सघन चेकिंग अभियान चलाए हुए थी. तभी एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती दिखाई दी. वहीं, गाड़ी को रोकने पर चालक हड़बड़ा गया. शक होने पर कार की तलाशी ली गई तो कार से भारी संख्या में प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए.

पढ़ें-लक्सर: नशे में धुत स्कॉर्पियो सवार ने भैंसों के झुंड को मारी टक्कर, तीन लोग घायल, 4 भैंसों की मौत

पुलिस द्वारा आरोपी कब्जे से बरामद 1473 इंजेक्शन की कीमत पांच लाख रुपए आकी जा रही है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम गुरुपाल सिंह निवासी जगतपुरा वार्ड 20 थाना ट्रांजिट कैंप बताया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे की खेप मुरादाबाद बिलारी से सरफराज उर्फ मामू से नशे की खेप लेकर आता है.

जिसके बाद वह नशे के इंजेक्शन को रुद्रपुर और आसपास के क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचा करता है. उसके द्वारा बताया गया कि सरफराज द्वारा मुरादाबाद में नशे के इंजेक्शन की फैक्ट्री लगाई गई है. वह मुरादाबाद से नशे की खेप को बाहरी जनपदों के शहर में सप्लाई करता है. उसके द्वारा रुद्रपुर काशीपुर हल्द्वानी में माल सप्लाई किया जाती है. ऐसे में पुलिस अब आरोपी सरफराज की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details