उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून से निपटने के लिए निगम ने खूब किया होमवर्क, बारिश होते ही सड़कें बनीं तालाब - टॉप न्यूज

प्री-मानसून ने रुद्रपुर नगर निगम का पोल खोल दी है. बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई. जिस कारण लोगों के घरों में पानी घुसने लगा.

बारिश होते ही सड़कें बनीं तालाब.

By

Published : Jun 24, 2019, 5:01 PM IST

रुद्रपुर: प्री-मानसून की बारिश ने रुद्रपुर नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. जहां एक ओर बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. वहीं, रुद्रपुर नगर निगम वासियों के लिए ये बारिश मुसीबत का सबब बन गई है. शहर की तमाम नालियां चोक हो जाने के कारण सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन रही है.

बारिश होते ही सड़कें बनीं तालाब.

जिला मुख्यालय के गाबा चौक से लेकर डीडी चौक तक बारिश का पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर जलभराव के कारण वाहन आधे डूब गए. वहीं, नाले चोक होने के कारण घरों और फायर स्टेशन में पानी भर गया.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: कई हिस्सों में जोरदार बारिश, गर्मी से लोगों को मिली निजात

राहगीरों के अनुसार, नगर निगम हर साल बड़े-बड़े दावे करता आया है, लेकिन प्री-मानसून की बारिश से शहर जलमग्न हो गया है. आलम ये रहा कि रुद्रपुर शहर के बड़े गाबा चौक, डीडी चौक, परशुराम चौक, बाटा चौक, सिविल लाइन, इंद्रा कॉलोनी जलमग्न हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details