काशीपुरः मंगलवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा यानि विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा. जिसे लेकर देशभर में पूरे जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. इसी क्रम में काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में भी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. विभिन्न जगहों पर रामलीला कमेटी रावण दहन को अंतिम रूप देने में जुटी है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा के मद्देनजर मुस्तैद हो गई है.
बता दें कि, काशीपुर में दशहरे का पर्व हर साल रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया जाता है. यहां पर मेरठ के कारीगर रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों को तैयार करते हैं. रावण दहन के मौके पर रामलीला मैदान में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. वहीं, श्री रामलीला कमेटी ने दशहरा पर्व से एक दिन पहले ही पुतले खड़े कर दिए हैं.