उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में खड़ा हुआ 55 फीट का रावण और 50 फीट का कुंभकरण, पुलिस प्रशासन मुस्तैद - काशीपुर रावण दहन

काशीपुर के रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में रावण और कुंभकरण के पुतले खड़े कर दिए गए हैं. इस बार 55 फीट का रावण और 50 फीट के कुंभकरण का दहन शाम 7:30 बजे के बाद किया जाएगा.

काशीपुर दशहरा पर्व

By

Published : Oct 7, 2019, 10:51 PM IST

काशीपुरः मंगलवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा यानि विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा. जिसे लेकर देशभर में पूरे जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. इसी क्रम में काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों में भी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. विभिन्न जगहों पर रामलीला कमेटी रावण दहन को अंतिम रूप देने में जुटी है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा के मद्देनजर मुस्तैद हो गई है.

काशीपुर में अंतिम चरण में दशहरा पर्व की तैयारी.

बता दें कि, काशीपुर में दशहरे का पर्व हर साल रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया जाता है. यहां पर मेरठ के कारीगर रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों को तैयार करते हैं. रावण दहन के मौके पर रामलीला मैदान में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. वहीं, श्री रामलीला कमेटी ने दशहरा पर्व से एक दिन पहले ही पुतले खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ेंःदेहरादूनः परेड ग्राउंड में मंगलवार शाम 6.05 बजे होगा 62 फुट के रावण का दहन

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विष्णु प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि दशहरा पर्व की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. जिसके तहत रावण और कुंभकरण के पुतले खड़े कर दिए गए हैं. इस बार 55 फीट का रावण और 50 फीट के कुंभकरण का दहन शाम 7:30 बजे के बाद किया जाएगा.

वहीं, एएसपी के डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. रामलीला मैदान में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. साथ ही बताया कि इस दौरान किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details