खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में बीती रात को राम दरबार की झाकियां निकाली गई. साथ ही राम दरबार को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. राम दरबार की झांकियों को नगर में घुमाया गया. बैंड बाजा के साथ निकाली गई खूबसूरत झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही.
खटीमा: राम दरबार की निकाली गई झाकियां, लोगों के आकर्षण का रही केन्द्र - अयोध्या
नगर में राम दरबार की झांकियों को निकाला गया. वहीं, दरबार के दर्शन के लिए सड़क पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी.
गौर हो कि खटीमा क्षेत्र में राम दरबार को खूबसूरत झांकियों को पूरे शहर में घुमाया गया. लोगों ने भगवान राम के मनमोहक राम दरबार को देखा और आशीर्वाद लिया. वहीं बैंड बाजा के साथ निकाली गई झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही.
वहीं, राम दरबार के आयोजक का कहना है कि पिछले 55 सालों की तरह इस साल भी विजयदशमी के एक दिन बाद राम दरबार की झांकी निकाली गई. जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. साथ ही लोगों द्वारा निकाली गई झाकियों को खूब तारीफ की गई. उन्होंने आगे कहा कि रामलीला मंचन में भी जनता का भरपूर सहयोग मिला है. जनता के सहयोग की बदौलत ही हर साल रामलीला का आयोजन होता है.