रुद्रपुरःकृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में रैगिंग का मामला सामने आया है. विवि में सीनियर छात्रों पर जूनियर छात्रों का रैंगिग करने का आरोप लगा है. मामले की शिकायत के बाद दो वार्डनों को निलंबित कर दिया है. जबकि, रैंगिंग करने वाले चार सीनियर छात्रों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही उनसे लिखित में माफीनामा भी लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में बीते 12 अक्टूबर को चितरंजन भवन-1 छात्रावास में राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का आयोजन किया गया था. इस दौरान सेकेंड ईयर के सीनियर्स छात्रों ने नेहरू भवन के कृषि स्नातक में प्रथम वर्ष के करीब आठ-दस नए छात्रों की रैगिंग की.
ये भी पढ़ेंःयूपी सीएम योगी कल पहुंचेंगे डोइवाला, स्वामी राम की 24वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
जूनियर छात्रों का आरोप है कि सीनियर्स ने पैंट उतरवाकर परेड करने के लिए मजबूर किया. इतना ही नहीं शाम को फिर से सीनियर्स छात्रों ने पीड़ित छात्रों को नेहरू भवन के वाईएलएन-1 कक्ष में बुलाने के बाद कमरा बंद कर उनके कपड़े उतरवा दिए. साथ ही अभद्रता कर जमकर गाली-गलौज भी की. जिसके बाद जूनियर छात्रों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी.