उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गांधी आश्रम में कब्जा कर शख्स चला रहा प्राइवेट दुकान, काला जादू करने का भी आरोप

गूलरभोज में गांधी आश्रम के आश्रय में नसीम खान अपने परिवार के साथ रहकर एल्मुनियम फर्नीचर का बिजनेस कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यहां पर निजी व्यवसाय के साथ ही काला जादू का भी काम किया जाता है.

गांधी आश्रम में चलाया जा रहा निजी बिजनेस.

By

Published : Jul 20, 2019, 2:40 PM IST

गदरपुर: गुलरभोज स्थित गांधी आश्रम उत्पत्ति केंद्र का सहारा लेकर एक व्यक्ति निजी व्यवसाय कर रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यहां पर निजी व्यवसाय के साथ ही काला जादू करने का भी काम किया जाता है.

लोगों का आरोप है कि गूलरभोज में गांधी आश्रम के आश्रय में नसीम खान अपने परिवार के साथ रहकर एल्मुनियम फर्नीचर का बिजनेस कर रहा है. साथ ही गांधी आश्रम में इतनी ज्यादा गंदगी फैला रखी है कि बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.

चेयरमैन पति तरुण दुबे ने बताया कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने खाकी पहनो के उद्देश्य से बुनकर का काम शुरू किया था. नसीम खान जो पहले बुनकर का काम करता था, अब अपने परिवार के साथ गांधी आश्रम में रहकर एल्मुनियम फर्नीचर का निजी बिजनेस करता है, जोकि गलत है.

गांधी आश्रम में चलाया जा रहा निजी बिजनेस.

ये भी पढ़ें:देहरादून के रजत ने बनाई दिल की बीमारी का पता लगाने वाली डिवाइस, स्टार्टअप को मिली टॉप-20 में जगह

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांधी जी के आश्रम की आड़ में नसीम खान ने अपने परिवार के साथ रहकर अवैध कब्जा कर रखा है. साथ ही आश्रम में बुनकर का काम न करके एल्मुनियम, फर्नीचर, मुर्गी पालन, गाय, बकरी पालन का काम कर रहा है. साथ ही यहां अंधविश्वास को बढ़ावा देते हुए काला जादू का भी काम चलता है, जिस कारण यहां बहुत गंदगी फैलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details