उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंतनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचेगीं राष्ट्रपति मुर्मू, तैयारियों में जुटा विवि प्रशासन - पंतनगर यूनिवर्सिटी

Convocation ceremony of Pantnagar University राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 7 नवंबर को पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. विवि प्रशासन समारोह की तैयारियां जोरों शोरों से कर रहा है. वहीं समारोह में 1134 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी.

Pantnagar University
पंतनगर यूनिवर्सिटी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 5, 2023, 4:09 PM IST

Updated : Nov 5, 2023, 4:56 PM IST

पंतनगर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पहुंचेगीं राष्ट्रपति मुर्मू.

रुद्रपुर:पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय तैयारियों में जुटा हुआ है. पंतनगर कृषि विश्विद्यालय में 7 नवंबर को 35वां दीक्षांत समारोह होना है. कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम धामी और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. 7 नवंबर को वर्ष 2022-23 तक पाठ्यक्रम पूर्ण कर चुके स्नातक और स्नातकोत्तर के 1134 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी.

पंतनगर कृषि विश्विद्यालय का 7 नवंबर को 35वां दीक्षांत समारोह का आयोजन होना है. जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी, कृषि मंत्री गणेश जोशी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. एयरपोर्ट से लेकर विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं. आयोजन विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित दीक्षांत पंडाल में किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः

नामांकन रद्द होने से नाराज हुआ प्रत्याशी: उधर खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नामांकन के बाद नामांकन पत्र की जांच के दौरान अपना नामांकन रद्द होने की सूचना से नाराज एनएसयूआई के प्रत्याशी दीपक मंडेला आत्मदाह की धमकी देते हुए महाविद्यालय की छत पर चढ़ गए. इससे महाविद्यालय प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. प्रशासन ने बमुश्किल दीपक मंडेला को छत से निचे उतारा.

जानकारी के मुताबिक, मामले की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने विद्यालय प्रशासन एवं छात्र नेताओं से मुलाकात कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया. इसके बाद पहले तो एनएसयूआई के प्रत्याशी दीपक मंडेला का नामांकन रद्द किया गया और बाद में एनएसयूआई की ओर से नए प्रत्याशी रोहित गंगवार का नामांकन दर्ज कराया गया.

फिलहाल खटीमा महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो गई है. इसके तहत छात्रसंघ चुनाव के 9 पदों के लिए कुल 15 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. जिनकी किस्मत का फैसला आगामी 7 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन होगा.

Last Updated : Nov 5, 2023, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details