रुद्रपुर:शनिवार को विद्युत विभाग की विजिलेंस की टीम ने जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. इस दौरान विजिलेंस की टीम ने 18 लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा था. जिसके बाद विभाग द्वारा ट्रांजिट कैम्प में बीजेपी नेता सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वही, रुद्रपुर कोतवाली में भी तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बिजली चोरी की सूचना पर शनिवार दोपहर देहरादून विजिलेंस की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान टीम ने आवास विकास स्थित बीजेपी नेता व पूर्व पार्षद ललित मिगलानी सहित 18 लोगों के दुकानों व घरों में बिजली चोरी पकड़ी थी. जिसके बाद अलग-अलग थानों में विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज कराया था.
विद्युत विभाग द्वारा ट्रांजिट कैंप थाने में दो अलग -अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिसमें बीजेपी नेता ललित मिगलानी, मनोज जैन, धर्मवीर सुखीजा और मिथलेश यादव के नाम शामिल हैं. वहीं, रुद्रपुर कोतवाली में भी विभाग द्वारा तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिसमें नवजोत सिंह, विकास और राजीव कम्बोज के खिलाफ घर में मीटर की तार से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी कर विभाग को नुकसान पहुंचाना बताया गया है. पुलिस ने सभी मामलों में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:CAA और NRC के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन
ट्रांजिट कैम्प थाना एसओ बीडी जोशी ने बताया कि विद्युत विभाग के अपर अभियंता कुलदीप सिंह द्वारा थाने में तहरीर सौंपी गयी थी कि आवास विकास स्थित कुछ लोगों द्वारा बिजली चोरी की जा रही थी. मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.