उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: होम टू रीड कार्यक्रम के तहत गरीब बच्चों को दी जा रही शिक्षा, अरविंद पांडे ने की सराहना - Home to Read Program

बाजपुर में होम टू रीड कार्यक्रम के तहत गरीब बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बाजपुर के खंड शिक्षा अधिकारी और उप खंड शिक्षा अधिकारी को बधाई दी.

poor-children-getting-education-from-home-to-read-program-in-bajpur
होम टू रीड कार्यक्रम के तहत गरीब बच्चों को दी जा रही शिक्षा

By

Published : Jul 4, 2020, 10:30 PM IST

बाजपुर: शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को होम टू रीड कार्यक्रम के तहत शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है. इस व्यवस्था से सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कड़ी टक्कर दे सकेंगे. सरकारी अध्यापकों द्वारा किए जा रहे इस कार्य को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बाजपुर के खंड शिक्षा अधिकारी और उप खंड शिक्षा अधिकारी को बधाई दी.

इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा सरकारी अध्यापकों द्वारा किया जा रहा ये काम बेहद सराहनीय है. इससे बच्चों के भविष्य को एक नई उड़ान मिलेगी. वहीं खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद ने कहा कि प्राइवेट विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के पास स्मार्टफोन जैसी कई सुविधाएं हैं, लेकिन सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब तबके के लोगों को पास ये सुविधाएं नहीं हैं.

पढ़ें-लेह में गरजे पीएम मोदी, उत्तराखंड के इस अधिकारी ने की अगवानी

उन्होंने कहा इसे ध्यान में रखते हुए गरीब बच्चों को होम टू रीड कार्यक्रम के तहत शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा इससे गरीब छात्रों के आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी. होम टू रीड कार्यक्रम के जरिए गरीब तबके के बच्चों को तरासा जा सकता है. उन्होंने कहा इससे गरीब बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कड़ी टक्कर दे सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details