उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: CCTV कैमरों से लैस होगा शहर, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर - जिला प्रशासन

शहर में तीन सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में उधम सिंह नगर पुलिस अब जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों से सहयोग से जिले भर में सीसीटीवी लगाने जा रही है. जिसके लिए स्थानों का चयन भी कर लिया गया है.

CCTV कैमरों से लैस होगा शहर

By

Published : Nov 13, 2019, 8:02 PM IST

रुद्रपुरः नगर में तेजी से बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस शहर के अधिकांश इलाकों को सीसीटीवी से लैस करने जा रही है. ऐसे में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएंगे. वहीं, शहर में पुलिस और जिला प्रशासन के सहयोग से तीन सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

CCTV कैमरों से लैस होगा शहर

बता दें कि शहर में तीन सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में उधम सिंह नगर पुलिस अब जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों से सहयोग से जिले भर में सीसीटीवी लगाने जा रही है. जिसके लिए स्थानों का चयन भी कर लिया गया है.

दरअसल, जनपद में लगातार आपराधिक ग्राफ बढ़ता रहा है. ऐसे में इन वारदातों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस प्रशासन शहर को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने की योजना बना रहा है. जिसके लिए जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कंट्रोल रूम भी तैयार करने की योजना है.

ये भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र में हां-ना के चक्कर में हाथ से गई 'सत्ता', राष्ट्रपति शासन से उत्तराखंड की यादें हुई ताजा

इस मामले में एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि जिले में करीब तीन सौ स्थानों का चयन किया गया है. जहां पर इन सीसीटीवी कैमरों का लगाया जाना है. साथ ही इस अभियान में लोगों को भी शामिल किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details