खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज कोतवाली क्षेत्र में अवैध मिट्टी के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर ट्रालियों की सीज कर दिया है. साथ ही अवैध खनन की रिपोर्ट बनाकर एसडीएम को भेज दी है.
अवैध मिट्टी खनन पर पुलिस की कार्रवाई. सितारगंज पुलिस ने बीती रात मिट्टी खनन माफियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पडरी क्षेत्र में अवैध ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा है. दोनों ट्रैक्टर चालकों द्वारा खनन सामग्री के वैध कागज न दिखा पाने पर पुलिस ने गाड़ियों को सीज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:देहरादून: अशासकीय स्कूल का गजब कारनामा, क्लर्क प्रमोशन पाकर बना लेक्चरर
अवैध मिट्टी खनन मामले में पुलिस का कहना है कि सितारगंज के पडरी गांव में लगभग साढ़े सात बजे करीब मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. खनन परमिशन के कागजात मांगे जाने पर वह कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा पाए क्योंकि, सूर्यास्त के बाद खनन प्रतिबंधित है. साथ ही उनके पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे. इसलिए पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को ओवरलोड और अवैध मिट्टी खनन करने के मामले में सीज कर दिया .