गदरपुर: उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सरकारी चावलों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है. इन चावलों को रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था. चावल यूपी से लाए जा रहे थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था सरकारी चावल, पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की जब्त
पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को मामले की सूचना दे दी है. उनके साथ मिलकर पुलिस आगे की जांच करेगी.
जानकारी के मुताबिक नेशनल हाई-वे-74 पर ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. तभी मौके पर मौजूद लोग चालक की मदद करने के लिए पहुंचे तो उनकी नजर ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखे हुए चावलों की बोरियों पर पड़ी. लोगों को शक हुआ कि ये राशन सरकारी सस्ते गल्ले का है. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है. गदरपुर थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा है कि प्रथम दृष्टया यह चावल सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का लग रहा है, जो रुद्रपुर भेजा जा रहा था. खाद्य विभाग की टीम को मामले की सूचना दे दी गई है. उनके साथ मिलकर आगे की जांच की जाएगी. जांच में अगर कोई भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.