जसपुर: बिना परमिशन शादी करना दूल्हे और दुल्हन पक्ष को भारी पड़ गया. पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. धरमपुर पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट के मुताबिक यूपी के बिजनौर से बारात उत्तराखंड के अंगदपुर गांव आई थी. बारात में किसी ने भी मास्क नहीं पहना था और सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा था. कोरोना महामारी के ध्यान में रखते हुए लोगों का आवागमन पुर्णतया प्रतिबंधित है यदि किसी को बाहर जाना अत्यंत ही आवश्यक है तो उसे स्थानीय प्रशासन से पहले अनुमति लेनी होगी वरना उस पर लॉकडाउन का उलंघन करने का दोषी माना जाएगा.
हम जानते हैं कि लोग अपने बच्चों की शादी योजना काफी पहले से करते हैं. कोरोना का संक्रमण फैलने के बाद से सरकार ने पूरे भारत वर्ष मे लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है और प्रोटोकॉल के उलंघन के आरोपी पर मुकदमा दर्ज की जा रही है. इसको ध्यान मे रखते हुए लोगो को अपने किसी भी कार्य के लिए स्थानीय प्रशासन की अनुमति अनिवार्य है. साथ ही किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति मिलने के बाद भी संबंधित पक्ष को आपातकाल नियम कायदे का पालन करना और कराना अनिवार्य होगा. यदि उलंघन होता है तो आयोजक दोषी होगा और संबंधित अधिकारी उस पर मुकदमा दर्ज करेगा.