उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कच्ची शराब के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, कार से करते थे सप्लाई - उत्तराखंड न्यूज

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को नानकमत्ता क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से बड़ी मात्रा कच्ची शराब बरामद की गई है.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2019, 8:10 PM IST

गदरपुर: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को नानकमत्ता क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की गई है. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

बता दें कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नानकमत्ता क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक कार से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद की. इसके साथ ही पुलिस ने मौके पर दो आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार.

पढ़े:पानी, बर्फ और घोड़े पर ITBP जवानों का योग, देखें वीडियो

वहीं, थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह ने कहा कि गदरपुर पुलिस को सूचना मिली थीं, कि एक कार के जरिए नानकमत्ता से कुछ लोग ऋषिकेश के लिए बड़ी मात्रा में कच्ची शराब लेकर जा रहे हैं. जिन्हें चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details