उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Drug Smuggling: गदरपुर में 20 लाख की अफीम के साथ यूपी के दो तस्कर अरेस्ट

उधमसिंह नगर जिला पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को करीब 20 लाख रुपए की अफीम बरामद हुई है. आरोपी यूपी से लाकर उत्तराखंड में अवैध नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे.

Gadarpur Rudrapur
Gadarpur Rudrapur

By

Published : Jan 24, 2023, 3:16 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड पुलिस इन दिनों नशा तस्करों की कमर तोड़ने में लगी हुई है. ताजा मामला उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने दो किलो अफीम के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

कार से अफीम की तस्करी: उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कल 23 जनवरी देर रात को गदरपुर थाना पुलिस की टीम यूपी बॉडर के पास सघन चेकिंग अभियान चलाए हुई थी. तभी रामपुर मिलकखानम की तरफ से पुलिस को सफेद रंग की कार आती हुई दिखी. पुलिस ने जब कार सवारों को रुकने के इशारा किया तो वो कार छोड़कर भागने लगे. हालांकि पुलिस ने उन्हें वहीं पर दबोच लिया.
पढ़ें-Kichha News: 5 हजार की रिश्वत लेते कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार, भूमि की पैमाइश के नाम पर मांगे थे पैसे

20 लाख की दो किलो अफीम बरामद: पुलिस ने जब आरोपियों और कार की तलाशी ली तो कार की सीट के नीचे से थैले से दो किलो अफीम बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुलदीप सिंह निवासी ग्राम चन्दुवा नगला, पोस्ट ऑफिस पनवडिया, थाना खजुरिया, जिला रामपुर और अजमेर सिंह निवासी ग्राम इंटगा बैरंग नगर, पोस्ट पनवडिया, थाना खजुरिया, जिला रामपुर बताया.

आरोपियों ने बताया कि वह अफीम की खेप मुजफ्फरगंज थाना खजुरिया के अमन उर्फ अमन्ना से लेकर बाजपुर दोराहे पर सप्लाई करने जा रहे थे. पुलिस अभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. ताकि इस सप्लाई चेन पर पूरी तरह तोड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details