रुद्रपुर:उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने रुद्रपुर क्षेत्र से तीन और यूपी के पीलीभीत जिले से बाइक चुराई थीं. चुराई हुई बाइकों को आरोपी यूपी में ओने-पौने दामों पर बेच दिया करते थे.
पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर 'चूहा', एक और साथी भी हुआ गिरफ्तार - रुद्रपुर में बाइक चोरी की मामला
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. चुराई हुई बाइकों को आरोपी यूपी में बेचा करते थे.
दोनों बाइक चोरों को ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम को शिवनगर तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी. तभी बाइक सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रोका तो दोनों घबरा गए.
पढ़ें-वंशिका हत्याकांड: FB कमेंट और आदित्य का अपमान बना हत्या की वजह, पढ़िए मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी
पुलिस ने दोनों के साथ सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ये बाइक चोरी की है. आरोपियों के नाम सूरज मौर्या उर्फ चूहा निवासी किच्छा और विशाल निवासी लालकुआं है. दोनों बाइकों की चोरी करते हैं, जिसे वे यूपी में बेच दिया करते थे. पुलिस अभी इनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.