उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कूड़े के ढेर में नवजात को फेंकने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, CCTV कैमरे से मिले अहम सुराग - kashipur latest news

काशीपुर में मृत नवजात को कूड़े के ढेर में फेंकने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. मामले में गर्भपात करने की बात सामने आई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

kashipur
काशीपुर कोतवाली

By

Published : Mar 5, 2022, 8:09 AM IST

काशीपुर: बीते दिनों शहर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी, जहां कोतवाली क्षेत्र के विजयनगर इलाके में कूड़े के ढेर में मृत नवजात को फेंका गया था. पुलिस इस मामले में तत्पर्ता से कार्य कर रही थी और इस मामले में कामयाबी भी मिली है. पुलिस ने कूड़े के ढेर में मृत नवजात को फेंकने वाले युवक-युवती को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर इनकी तलाश में जुटी थी. युवक-युवती ने लोकलाज के कारण मृत नवजात को कूड़े के ढेर में फेंका था.

काशीपुर विजयनगर में बीते 27 फरवरी की सुबह सड़क किनारे एक नवजात बच्चे का मिलने से हड़कंप मच गया था. जॉनी नामक एक व्यक्ति ने 112 नंबर पर कॉल कर सूचना को सूचना देकर बताया था कि विजयनगर नई बस्ती में कूड़े के ढेर के किनारे मृत अवस्था में एक नवजात बच्चे का शव पड़ा है. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. तब से पुलिस शहर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही थी और मामले में सफलता भी मिली. जिसके बाद कूड़े के ढेर में मृत नवजात को फेंकने वाले एक युवक व युवती पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.

पढ़ें-युवक के प्यार में पागल दो बच्चों की मां ने पहले पति को दिया तलाक, बाद में लगाया रेप का आरोप

मामले में पुलिस की तरफ से आरोपी युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. पता चला है कि युवक-युवती का प्रेम-प्रसंग चल रहा था और इसी बीच युवती गर्भवती हो गई. मामले में गर्भपात करने की बात सामने आई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details