उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भिखारी नासिर बनवाना चाहता था इमामबाड़ा, संपत्ति के लालची बहन-भांजे ने कर दी हत्या - नासिर हत्याकांड काशीपुर

काशीपुर पुलिस ने नासिर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. संपत्ति के लालच में बहन ने अपने बेटे के साथ मिलकर नासिर को मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पता चला है कि भिखारी नासिर इमामबाड़ा बनवाना चाहता था.

Kashipur Nasir murder case
नासिर हत्याकांड का खुलासा.

By

Published : Aug 2, 2021, 5:10 PM IST

काशीपुर:उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में इस साल अप्रैल माह में हुई नासिर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नासिर हत्याकांड में पुलिस ने उसकी सगी बहन और भांजे को गिरफ्तार किया है. बहन और भांजे (मां-बेटे) ने ही संपत्ति के लालच में गला घोटकर नासिर की हत्या की थी.

अप्रैल में हुई थी नासिर की हत्या: काशीपुर के लक्ष्मीपुर पट्टी क्षेत्र में इसी साल नासिर की हत्या की गई है. हालांकि हत्यारों ने इस मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन वे अपनी चाल में कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस ने उन्हे बेनकाब कर दिया. सोमवार को काशीपुर कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने मामले का खुलासा किया.

पढ़ें-शादी का झांसा देकर लड़की को छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड लाया आरोपी, करता रहा दुष्कर्म, मां-बहन भी शामिल

मां-बेटे ने किया जुर्म कुबूल: अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि नासिर की सगी बहन और भांजे ने ही संपत्ति के लालच में उसकी गाल घोंटकर हत्या की थी और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया था. मां-बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त गमछा भी आरोपियों से बरामद कर लिया है.

नासिर के भाई ने दर्ज कराया था मुकदमा: बता दें कि बीती 23 अप्रैल को मोहल्ला खालसा निवासी शाकिर हुसैन पुत्र हबीब नूर ने काशीपुर कोतवाली में अपने भाई नासिर (45) की हत्या को लेकर तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. जांच में पुलिस को शक हुआ कि नासिर की हत्या के पीछे कोई घर का ही व्यक्ति है.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग में जीजा बनकर युवती से ठगे 50 हजार, ऐसे बची गाढ़ी कमाई

पुलिस का शक सही निकला: पुलिस ने हत्यारों तक पहुंचने के लिए करीब 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी. इसके अलावा सगे संबंधियों से पूछताछ की गई. इस दौरान पता चला कि नासिर की शादीशुदा बहन अख्तरी और उसका भांजा मोनिश आमने-सामने रहते हैं. नासिर जहां पर रहता था, वहां पर वो इमामबाड़ा बनाना चाहता था. नासिर की इच्छा थी कि उसकी कब्र भी वहीं पर बने.

नासिर से खुश नहीं थे मां-बेटे: इसके अलावा नासिर का जो कमरा बहन अख्तरी के बगल में था, उसे वो अपने भाई की पत्नी को देना चाहता था. इस बात से अख्तरी और उसका बेटा मोनिश खुश नहीं थे.

पढ़ें-सितारगंजः झाड़ियों में मिला अधेड़ का शव, 4 दिन में दूसरी लाश मिली

पुलिस को मिली अहम जानकारी: नासिर की हत्या रमजान महीने में की गई थी. इस दौरान लोग आमतौर पर दो बजे से पहले नहीं सोते हैं. वहीं शहरी के समय परिवार जल्दी उठ जाता है. सुबह करीब चार बजे पड़ोसी शानू ,नासिर से मिलने जा रहा था. तभी उसे अख्तरी मिल गई है. उसने कहा कि नासिर सो रहा है. इसके बाद शानू वहीं से वापस लौट गया. कई अन्य लोगों ने पुलिस को इसी तरह की जानकारी दी.

पुलिस ने मां-बेटे को हिरासत में लिया: इसके बाद जब पुलिस का शक पुख्ता हो गया तो उन्होंने मां-बेटे को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पहले दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए. आखिर में सच उगल दिया. दोनों ने ही नासिर की गला घोंटकर हत्या की थी और उसका शव फंदे से लटाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.

पढ़ें-पिथौरागढ़ः पुलिस के हत्थे चढ़ा मानव तस्कर, चंगुल से महिला को छुड़ाया

पीएम रिपोर्ट में भी हुई हत्या की पुष्टि: पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गला घोंटकर नासिर की हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी. आरोपी मां-बेटे के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त सबूत हैं. नासिर की मौत से सिर्फ अख्तरी और उसके बेटे को ही फायदा होना था. आरोपियों की निशानादेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा भी बरामद कर लिया गया है.

पुलिस ने मुताबिक नासिर दरगाहों और मस्जिदों के आसपास भीख मांग कर पैसा कमाता था. उसने अपनी वसीयत की थी. वसीयत में लिखा था कि मरने के बाद उसके घर में ही उसे दफन किया जाए. लेकिन नासिर की जमीन कब्जाने के लिए उनकी बहन और भांजे ने ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details