बाजपुर: लॉकडाउन में ढील के साथ ही क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बाजपुर पुलिस ने 31 मई को पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा करते हुए साढ़े 3 लाख रुपए के साथ 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि, 31 मई की रात हरियाण के पूर्व सीएम भुपेंद्र सिंह हुड्डा के सगे भतीजे हरेंद्र हुड्डा के पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था.
बाजपुर: हरेंद्र हुड्डा के पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा, लूट की रकम के साथ 4 गिरफ्तार - पेट्रोल पंप लूटकांड में 4 गिरफ्तार
बाजपुर पुलिस ने 31 मई को पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा करते हुए साढ़े 3 लाख रुपए के साथ 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
बाइक सवार तीन बदमाशों ने पेट्रोल भरवाने के बहाने कर्मचारियों को बंधक बनाकर 7.50 लाख रुपए लूट लिए थे. इसी दौरान सईद नाम के कर्मचारी ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने तमंचे के बट से मारकर उसे जख्मी कर दिया था.
यह भी पढ़ें:थम नहीं रही सतपाल महाराज पर राजनीति, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. इसी दौरान पुलिस को बदमाशों को सुराग मिला. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए 4 बदमाशों के साथ लूटी गई साढ़े 3 लाख रुपए, 4 तमंचा और दो बाइक को बरामद किया है.