काशीपुरःउधमसिंह नगर जिले में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने 27 ग्राम स्मैक के साथ दंपति को गिरफ्तार किया है. दंपति के पास से बरामद स्मैक की कीमत लाखों में आंकी गई है. वहीं, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया.
जानकारी के मुताबिक काशीपुर कोतवाली के टांडा रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को मुखबिर से स्मैक तस्करी की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दढियाल रेलवे क्रॉसिंग के पास से दंपति को गिरफ्तार किया. मौके पर तलाशी लेने पर उनके पास से 27 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.