उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से अश्लीलता और मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार - नाबालिग किशोरी से अश्लीलता का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने नाबालिग किशोरी से अश्लीलता और मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम फिरोज है. उधर, विवाहिता को पीटने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति समेत सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

kashipur kotwali
काशीपुर पुलिस

By

Published : Apr 3, 2021, 8:53 PM IST

काशीपुरः नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी ने नाबालिग किशोरी के साथ अश्लीलता करने के बाद पीड़िता समेत परिजनों पर हमला कर दिया था. जिसमें पीड़िता और उसके परिजन बुरी तरह घायल हो गए थे. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर दिया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला खालिक कॉलोनी निवासी एक महिला ने पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने कहा कि बीते 23 मार्च की रात को करीब साढ़े आठ बजे वह ससुराल से आई थी और अपनी बेटी का जन्मदिन मना रहे थे. इसी दौरान किराये पर रहने वाले फिरोज ने मौके का फायदा उठा उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को दबोचकर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. जब नाबालिग ने विरोध किया तो फिरोज ने गाली-गलौच करते उसकी नाबालिग के सिर पर प्लास्टिक के पाइप से हमला कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई.

वहीं, जब ससुराल से आई उसकी बेटी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो फिरोज ने उसके साथ भी मारपीट कर दी. इस दौरान लोगों के इकट्ठा होने पर फिरोज उन्हें जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया था. मामले में पुलिस ने नाबालिग किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी फिरोज के खिलाफ धारा 354, 323, 504, 506 आईपीसी व पॉक्सो एक्ट में नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी फिरोज को मोहल्ला खालिक कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःनाबालिग से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

विवाहिता को पीटने के मामले में आरोपी पति समेत सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काशीपुर में एक विवाहिता के साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं ससुरालियों पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगा है. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति समेत सास-ससुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, काशीपुर के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ढकिया नं. 2 निवासी विंदर कौर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी विवाह दलविंदर सिंह के साथ हुआ था. तहरीर में कहा कि शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका पति दलविंदर, ससुर गुरवचन सिंह व सास हरदीप कौर उससे दहेज में नकदी लाने की मांग करने लगे. जिस पर उसने अपने मायके से दो लाख रुपये लाकर उन्हें सौंप दिए. इसके बाद भी उसके ससुराली मायके से और नकदी लाने की मांग करते रहे.

ये भी पढ़ेंःबाजपुर: पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

आरोप है कि बीती 31 मार्च को सुबह के समय ससुरालियों ने उसे जान से मारने की नियत से उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मारपीट में उसके एक हाथ की हड्डी टूट गई और उसके बाल उखड़ गए. उसे एक आंख से भी कम दिखाई देने लगा. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति व सास-ससुर के खिलाफ धारा 323, 504, 506 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details