खटीमा:जनपद में इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नानकमत्ता पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले ढाई हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा अपराध को नियंत्रण करने के लिए फरार इनामी बदमाशों को पकड़ने की मुहिम चलाई जा रही है. लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले ढाई हजार के इनामी बदमाश विक्रमजीत सिंह निवासी पंजाब को पहसैनी से गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें:त्रिवेंद्र सरकार गिनाए 5 काम, मैं खुली बहस को तैयार- मनीष सिसोदिया
नानकमत्ता थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि नानकमत्ता के घनश्याम सिंह ने अपने पुत्र को विदेश भेजने के लिए विक्रमजीत सिंह को तीन लाख दिए थे. विदेश न भेजने पर पीड़ित विक्रमजीत से पैसे मांगने लगा तो विक्रमजीत उसे गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विक्रमजीत के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने पहसैनी गांव से ढाई हजार के इनामी विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.