उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर पुलिस ने 7 तमंचों के साथ पकड़े अवैध असलहों के दो सौदागर - Kashipur police caught arms smuggler

काशीपुर पुलिस ने अवैध हथियार के तस्करों का भंडाफोड़ किया है. दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 7 तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. तस्कर मुरादाबाद से हथियार खरीदकर काशीपुर में बेचते थे. ये तस्कर एक तमंचा 4 हजार रुपए में बेचते थे.

kashipur crime news
काशीपुर में अवैध हथियारों के तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2020, 3:44 PM IST

काशीपुर: कुंडा पुलिस ने अवैध असलहों के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7 तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं. कुंडा थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि मुखबिर से असलहों की अवैध तस्करी की सूचना मिली. इसके बाद एसपी क्राइम रुद्रपुर प्रमोद कुमार, सीओ मनोज कुमार ठाकुर और कुंडा के थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ नवीन मंडी चौक के पास वाहनों की चेकिंग की.

काशीपुर में अवैध हथियारों के तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: एक गलती खतरा-ए-जान, बस फंसते ही अटकी यात्रियों की सांसें

पुलिस को चेकिंग के दौरान दो युवकों के पास से 7 अवैध तमंचे और 12 कारतूस बरामद हुए. तस्करों की पहचान भरतपुर गांव निवासी दीपक पुत्र बलबीर और विनोद पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है. एएसपी ने बताया कि ये तस्कर मुरादाबाद से हथियार खरीदकर काशीपुर में बेचते थे. 4 हजार रुपये में एक तमंचा बेचते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details