उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस और प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया,दुकानदारों में हड़कंप.

इलाके में लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण पर आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी. शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. प्रशासन की कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

By

Published : Jul 28, 2019, 7:07 AM IST

जसपुरः इलाके में लंबे समय से चल रहे अतिक्रमण पर आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी. शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. प्रशासन की कार्रवाई से स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
जसपुर मे कोतवाल उम्मेद सिंह दानू की अगुवाई मे प्रशासनिक टीम ने नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत करते हुए नगर के सुभाष चौक पर, हाईवे, लकड़ी मंडी, धर्म कांटा समेत कई इलाकों में सड़क पर से अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान सडक पर रखे समान को जब्त किया.

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
पुलिस-प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई में करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया गया. हाई-वे व मेन बाजार में खड़े वाहनों के चालान काटकर उन पर चस्पा की कार्रवाई की गई. दो दर्जन से अधिक चालान काटकर जुर्माना वसूला. प्रसाशन की इस कार्रवाई से लोगों मे हड़कंप रहा. अधिकारी आगे भी इस अभियान को जारी रखने की बात कह रहे हैं.नगर के मुख्य बाजार की सड़के लंबे समय से अतिक्रमण की जद में थी. प्रसाशन के नकारात्मक रूख के कारण अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद थे. जिसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details