उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अयोध्या मामले के फैसले को लेकर प्रशासन सतर्क, लोगों से की अफवाह न फैलाने की अपील

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर प्रशासन सतर्कता बनाए हुए है. इसको लेकर प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आम जनता से अफवाह न फैलाने की अपील की.

अयोध्या मामले के फैसले को लेकर प्रशासन सतर्क.

By

Published : Nov 8, 2019, 2:44 AM IST

खटीमा: सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या मामले में जल्द आने वाले फैसले के मद्देनजर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की पुलिस ने तैयारी कर ली है. इसके चलते एसडीएम निर्मला बिष्ट की अध्यक्षता में स्थानीय प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों, पीस कमेटी के सदस्यों और जनता के साथ शांति कमेटी की बैठक की. साथ ही शांति बनाए रखने की अपील की.

अयोध्या मामले के फैसले को लेकर प्रशासन सतर्क.

नेपाल के रास्ते पाकिस्तान उत्तराखंड में माहौल खराब करने के लिए उपद्रवी तत्वों को भेज सकता है. खुफिया विभाग की इस रिपोर्ट के चलते खटीमा और आसपास के क्षेत्रों को संवेदनशील इलाके में रखा गया है. सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या पर आने वाले फैसले के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन ने नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों, पीस कमेटी के सदस्यों और जनता के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें:CM त्रिवेंद्र और सीएम योगी के गांव से शुरू होगी चकबंदी, जीपीएस से होगा सर्वे

उधम सिंह नगर जिले के नेपाल सीमा से लगे खटीमा कोतवाली क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन ने उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया. बैठक में पुलिस अधिकारियों ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले साथ ही मुस्लिमों के आने वाले त्योहार पर आम जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. साथ ही खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने इस दौरान अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details