उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

20 रुपये नहीं देने पर युवक ने दोस्त के पेट में मारा चाकू, गांव में हंगामा - चाकू से हमला

दिनेशपुर के अमृतनगर गांव में सोनू नाम के शख्स ने एक युवक पर मात्र 20 रुपये के लिए चाकू से हमला कर दिया. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

घायल अशोक

By

Published : Jul 29, 2019, 3:08 PM IST

गदरपुर:दिनेशपुर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मामूली सी बात को लेकर सोनू नाम के लड़के ने गांव के ही अशोक नाम के युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस वारदात में अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी सोनू ने मात्र 20 रुपये के लिए अशोक पर हमला किया था और घटना के बाद सोनू मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. जहां से उपचार के बाद पीड़ित को डिस्चार्ज कर दिया गया. दिनेशपुर के अमृतनगर गांव के रहने वाले पीड़ित अशोक ने बताया कि गांव में सोनू नाम का युवक रात 11 बजे घर आकर उससे 20 रुपये मांगने लगा. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

मात्र 20 रुपए के लिए युवक पर चाकू से हमला

पढ़ें- गदरपुर में बजरंग दल से जुड़े 100 कार्यकर्ता

इसी हाथापाई के बीच सोनू नाम के शख्स ने अशोक पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे अशोक बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि कुछ ही घंटे में अशोक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.

पीड़ित अशोक और उसके परिजनों ने बताया कि जब वो इस घटना की शिकायत करने पुलिस के पास गये तब पुलिस ने उनकी एक भी नहीं सुनी और उन्हें वापस भेज दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. मामला बढ़ता देख पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि, इस मामले में थानाध्यक्ष ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details