खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत तहसील खटीमा में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसी क्रम में प्रशासन द्वारा आज टनकपुर रोड पर अतिक्रमण की जद में आने वाले भवनों पर लाल निशान लगाए गए. अतिक्रमण क्षेत्र में आने वाले मस्जिद के गेट पर भी लाल निशान लगाने से नाराज लोगों ने प्रशासन की टीम का विरोध किया. वहीं, प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का समय दिया.
खटीमा के टनकपुर रोड में एसडीएम निर्मला बिष्ट के नेतृत्व में अतिक्रमण की जद में आ रहे भवन, दुकान और धार्मिक स्थलों पर निशान लगाए जा रहे हैं. एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग और नगरपालिका की टीम ने लाल निशान लगाए गए भवनों और धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया. सभी को 2 दिन में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की तरफ से आदेश दिया गया.