उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: चीन के खिलाफ लोगों में गुस्सा, चायनीज सामान को किया आग के हवाले - चीनी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

लद्दाख में चीनी सेना के धोखे से गुस्साए बाजपुर के लोगों ने चीनी सामान को आग के हवाले किया. इस दौरान शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

bajpur
चीनी सामानों का विरोध

By

Published : Jun 18, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 8:41 PM IST

बाजपुर:चीनी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों पर किए गए कायराना हमले के बाद अब देश भर में विरोध की आग भड़क चुकी है. ऊधम सिंह नगर में चीन की एलईडी टीवी सहित चीन के बने कई सामान आग के हवाले कर दिये गए. इससे पहले लोगों ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

चीन के खिलाफ लोगों में गुस्सा

बता दें कि सोमवार को चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सेना पर धोखे से हमला किया गया था. एक कर्नल समेत भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. इससे देश में आक्रोश की लहर देखने को मिल रही है. आज बाजपुर में चीनी सामान को घरों की छतों से नीचे फेंका गया. इसके बाद चायनीज सामान में आग लगा दी गई. लोगों ने नारेबाजी करते हुए चायनीज सामान के बहिष्कार की अपील की.

पढ़ें:दून अस्पताल पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, कोरोना मरीजों का बढ़ाया मनोबल

विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि जनपद के बाजपुर क्षेत्र में कई घरों के लोगों ने चाइना के समान का बहिष्कार किया. लोगों का कहना है कि चायनीज सामान का बहिष्कार कर उसे सबक सिखाया जाएगा.

Last Updated : Jun 18, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details