देहरादून/खटीमा/विकासनगरःउत्तराखंड अपना 22वां स्थापना दिवस (uttarakhand foundation day) मना रहा है. ऐसे पूरे प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सामाजिक और राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके योगदान को याद किया. जिसमें राजपुर विधायक खजान दास भी शामिल रहे. उन्होंने भी राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.
राजपुर विधायक खजान दास ने कहा कि इन 21 सालों में कुछ अच्छे कार्य हुए तो कुछ कार्य अभी होने बाकी हैं. जिसे पूरा करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राज्य आंदोलनकारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है. आंदोलनकारियों की पेंशन को 3100 रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए किया है. जबकि, 5 हजार रुपए की कैटेगरी में आने वाले राज्य आंदोलनकारी की पेंशन बढ़ाकर 6 हजार रुपए कर दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों की जो अन्य मांगे हैं, उस पर भी विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःराज्य स्थापना दिवस पर 12 लोगों को मिले सम्मान मेडल, CM बोले- जल्द भरेंगे 24 हजार सरकारी पद
वहीं, राज्य स्थापना दिवस के मौके पर शहीद स्मारक पहुंचे उत्तरकाशी के आंदोलनकारी जगबीर रावत ने कहा कि 21 साल पहले उन्होंने छात्र रहते हुए आंदोलन किया था. उस समय उन्होंने सोचा था कि भविष्य में जो उत्तराखंड बनेगा, वो शहीदों के सपनों के अनुरूप बनेगा. लेकिन 21 साल बाद भी प्रदेश में जो बजट केंद्र से आता है, उसका 70% बजट कमीशनखोरी में चला जाता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रदेश आगे भी बढ़ रहा है.