काशीपुर:कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन चल रहा है. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. जिसके चलते सड़कें वीरान हैं. ऐसे में काशीपुर में आज घनी आबादी के बीच कुछ लोगों को एक अजगर दिखाई दिया. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा और जंगल में छोड़ा.
दरअसल, काशीपुर में मानपुर रोड स्थित प्रकाश रेजीडेंसी में आज सुबह स्थानीय लोगों ने गैबिया नाले के किनारे झाड़ियों के बीच एक अजगर देखा, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने सांप और अजगर पकड़ने में माहिर तालीम अहमद को रामनगर से बुलवाया. तालीम अहमद ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद टीम ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया.