खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के नेपाल बॉर्डर पर बसे बगुलिया गांव में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के वैज्ञानिकों ने सेमिनार का आयोजन किया. स्थानीय किसानों को कृषि उपज को बेहतर करने के लिये उर्वरकों के सही प्रयोग, कृषि उपकरणों की जानकारी दी गई.
क्षेत्रीय विधायक पुष्कर धामी ने किसानों को निशुल्क खाद, उर्वरक एवं पौधे भी वितरित किए. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि वह उन्होंने कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों से सीमांत खटीमा के किसानों को कृषि संबंधित जानकारी व गोष्ठी के लिये आमंत्रित किया था. वैज्ञानिकों ने बगुलिया गांव के किसानों को अच्छी पैदावार के लिये सही जानकारी दी. साथ ही किसानों को विभिन्न सब्जियों के पौध, दवाइयों व उर्वरकों का वितरण किया गया.