खटीमा: सितारगंज स्थित सरकड़ा गांव के लोगों ने बंद पड़ी चीनी मिल की दीवार पर एक गुलदार को बैठे हुए देखा, जिससे पूरे गांव के लोग खौफजदा हैं. वहीं ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है. इसे लेकर ग्रामीणों में खासा नाराजगी भी है.
दरअसल एक गुलदार सितारगंज के सरकड़ा गांव के लोगों को एक गुलदार बंद पड़ी चीनी मिल की दीवार पर बैठा दिखाई दिया. घनी आबादी के बीच गुलदार दिखाई देने पर पूरे गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सितारगंज बाराकोली बंद रेंज के वन अधिकारियों को दी.