उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: घनी आबादी के बीच दिखाई दिया गुलदार, लोगों में दहशत - खटीमा न्यूज

सितारगंज के सरकड़ा गांव में एक चीनी मिल की दीवार पर लोगों को एक गुलदार बैठा दिखाई दिया. इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. लेकिन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा.

Khatima
गुलदार दिखाई देने से लोगों में मची दहशत

By

Published : Oct 18, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:06 PM IST

खटीमा: सितारगंज स्थित सरकड़ा गांव के लोगों ने बंद पड़ी चीनी मिल की दीवार पर एक गुलदार को बैठे हुए देखा, जिससे पूरे गांव के लोग खौफजदा हैं. वहीं ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी. लेकिन वन विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है. इसे लेकर ग्रामीणों में खासा नाराजगी भी है.

दरअसल एक गुलदार सितारगंज के सरकड़ा गांव के लोगों को एक गुलदार बंद पड़ी चीनी मिल की दीवार पर बैठा दिखाई दिया. घनी आबादी के बीच गुलदार दिखाई देने पर पूरे गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सितारगंज बाराकोली बंद रेंज के वन अधिकारियों को दी.

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया भैरवगढ़ी पंपिंग योजना का लोकार्पण

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार काफी देर तक चीनी मिल की दीवार पर बैठा रहा, जिसके बाद छलांग मार कर वहां से भाग गया. तबतक वन विभाग का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी वहां पर नहीं पहुंचा था, जिसे लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details