उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में कार और ई-रिक्शा में भिड़ंत, रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल - Car and e-rickshaw collide in kashipur

काशीपुर में एक कार और ई-रिक्शा में भिडंत हो गई. जिसमें रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने घायल को अस्पताल में पहुंचाया. वहीं, कार चालक मौके से फरार हो गया. मामले में पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Car and e-rickshaw collide at Kashipur
काशीपुर में कार और ई-रिक्शा में भिड़ंत

By

Published : Dec 16, 2021, 10:14 PM IST

काशीपुर: तेज रफ्तार से आ रही कार की ई-रिक्शा से टकरा गई. जिसमें ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए मुरादबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

काशीपुर में मिस्सरवाला मोड़ के पास रहने वाला मंजीत शर्मा (45 वर्षीय ) रोजाना की तरह आज भी वह देर शाम ई-रिक्शा से वापस अपने घर लौट रहा था. तभी नये ढेला पुल श्मशान घाट के पास एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.

कार और ई-रिक्शा में भिड़ंत

ये भी पढ़ें:लक्सर में बाइक सवार बदमाशों ने व्यक्ति को दिन दहाड़े मारी गोली, मौके पर ही मौत

बताया जा रहा है कि कार (संख्या UK18 5055) पर राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा है, जो देहरादून से तेज रफ्तार में कोटद्वार आ रही थी. तभी अचानक कार चालक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही चालक मंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया.

आनन फानन में राहगीरों ने मंजीत को मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details