उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में युवक गिरफ्तार - रुद्रपुर में नाबालिग लड़की घर से भागी

आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

minor girl kidnapped in Rudrapur
कार्रवाई करती हुए पुलिस

By

Published : Sep 8, 2020, 7:56 PM IST

रुद्रपुर:नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, आजाद नगर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि दो सितंबर शाम को उनकी बेटी अचानक घर से गायब हो गई थी. उन्होंने काफी तलाश की, लेकिन लड़की का कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उन्होंने शव के आधार पर रोहित गुप्ता उर्फ मोनू निवासी राजा कॉलोनी पर लड़की को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप लगाया.

पढ़ें-आठ दिन से लापता युवती, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने दिनेशपुर थाने का किया घेराव

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें लड़की और युवक के बारे में अहम सुराग मिला. इसके बाद पुलिस ने कॉल ट्रेसिंग के आधार पर आरोपी युवक को दक्ष चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया. मेडिकल कराने के बाद लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. जबकि, आरोपी युवक के खिलाफ 363, 366, 376 व 4/5 पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details