रुद्रपुर:किच्छा कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद हुआ. इस दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.
जमीनी विवाद में एक गुट ने दूसरे गुट पर किया हमला, CCTV में कैद हुई वारदात - land dispute in kichha
किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक शख्स पर कुछ लोगों ने देर रात हमला कर दिया. वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गौर हो कि चार लोगों ने कार से उतरकर एक शख्स पर लाठी-डंडे और हथोड़े से हमला बोल दिया था. जिसके बाद शख्स ने होटल में घुसकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स को गंभीर चोट आई हैं. मामले में पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली किच्छा में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. जिसपर पुलिस ने मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
पढ़ें-टिहरी में भूकंप के झटके, 3.4 रिक्टर स्केल मापी गई तीव्रता
पीड़ित ने बताया कि मंगलवार देर रात वो किच्छा के एक होटल में खाना खा रहा था. जैसे ही वह खाना खाकर होटल से बाहर निकला तभी कार में सवार धीरज नाम के व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर हमला कर दिया. घटना में पीड़ित के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, दोनों लोग बीजेपी विधायक के करीबी बताए जा रहे हैं.