उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुरः दर्दनाक सड़क हादसे ने ली चाचा की जान, भतीजे की हालत गंभीर - काशीपुर सरकारी अस्पताल

काशीपुर में एक कार और बाइक की भिड़ंत से चाचा-भतीजा बुरी तरह घायल हो गए. हादसे में चाचा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.

accident
मौत

By

Published : Mar 9, 2020, 12:57 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 1:18 PM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक व्यक्ति की जान ले ली. हादसा कार और बाइक की भिड़ंत से हुआ. हादसे में बाइक सवार दो लोगों में से एक की मौत हो गई है. वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायल को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है.

कार और बाइक की भिड़ंत.

मिली जानकारी के अनुसार, कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरखेड़ा में रहने वाले आसिम (28) गांव में खेती किसानी का काम करता था. देर रात वह अपने भतीजे सीनू (20) के साथ किसी काम से बाबरखेड़ा से काशीपुर जा रहा था. तभी नए वाले ढेला पुल के पास सामने से तेज गति से आ रही कार से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई. जिसमें मौके पर ही आसिम की मौत हो गई. जबकि उनका भतीजा सोनू गंभीर रुप से घायल हो गया.

पढ़ें:हाथी का शव मिलने से राजाजी पार्क प्रशासन में मचा हड़कंप, आपसी संघर्ष बताई जा रही वजह

आसपास के राहगीरों की मदद से आनन-फानन में दोनों को काशीपुर के अस्पताल लाया गया. जहां सोनू का घायल का उपचार चल रहा है. वहीं, पुलिस टीम ने आसिम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details